मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी में तीन तलाक के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस मामले में पीड़िताओं की ओर से पुलिस में लिखित शिकायतें भी दर्ज हो रही हैं। इसके बावजूद पीड़िताओं को राहत नहीं मिल पा रही है और तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर जनपद के गांव चौरावाला में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी के साथ विवाद के बाद घर से निकाल दिया और फिर फोन पर उसे तीन तलाक कह दिया। इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: CM Yogi मेरठ में Corona से हो रही मौतों पर बिफरे अफसरों पर, कहा- नहीं सुधरे तो कार्रवाई को रहें तैयार
जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव निवासी एक महिला की शादी चौरावाला गांव निवासी अमजद से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, सास व ससुर दहेज के लिए बेटी को परेशान कर रहे थे। आरोप है कि गत 11 सितंबर ससुरालियों ने पचास हजार रुपये मायके से लाने की मांग को लेकर बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया कि रविवार शाम अमजद ने फोन कर पत्नी से बात करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर पिता ने कहा था कि अभी तुम दोनों के बीच लड़ाई हुई है, फिर बात कर लेना। जिस पर अमजद ने फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।