नई दिल्ली। मेरठ में नौचंदी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गढ रोड पर थाना पुलिस ने शुक्रवार देर शाम को डग आउट नाम के कैफे पर छापेमारी की। पुलिस को देख कैफे में भगदड़ मच गई। दरअसल, जिस समय पुलिस ने रेड मारी, उस समय कैफे युवक और युवतियों से भरा हुआ था। कोरोना महामारी के बीच जबकि होटल और रेस्टोरेंट के खोलने पर भी बैन है, ऐसे में कैफे में लोगों की भीड़ का मिलना पुलिसप्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े करता है।
Meerut: Western Court Road पर डॉक्टर के Clinic में लगी आग, देखें वीडियो
चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस की रेड पड़ने पर कैफे से निकलकर युवक साफ निकल गए और उनको पकड़ना तो दूर पुलिस ने उनसे पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा। हालांकि पुलिस इस्पेक्टर ने हुक्का बार में जाकर लोगों से पूछताछ की। वहीं, कैफे के बाहर लगी भीड़ में से कुछ लोग पूरे वाकये का वीडियो बनाते नजर आए। आपको बता दें कि मेरठ सिटी के कुछ पॉश इलाकों जैसे सदर, शास्त्रीनगर, आबूलेन और बांबे बाजार में हुक्का बार चलाए जा रहे हैं। जाहिर कि लोकल पुलिस की शह के बिना यह संभव नहीं है।