मेरठ। शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर प्रर्दशन किया। सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इव्ज चौराहे पर जमकर नारेबाजी करते हुए आबकारी कार्यालय पहुंच गए। वहां उन्होने आबकारी अधिकारी को अवैध कारोबारियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्रवाई करने की मांग की। युवा कांग्रेस नेता जावला ने कहा यदि इसके बाद की उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो प्रशासन कीमत चुकाने को तैयार रहे।
किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर किसान, दर्जनों ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में घुसे
जहरीली शराब से जा चुकी है 6 लोगों की जान
कांग्रेसी नेता अवैध शराब के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ईवज चौराहा स्थित आबकारी विभाग के कार्यलय पर पहुंचे। उन्होंने प्रर्दशन करते हुए कहा कि जनपद के मीरपुर जखेड़ा गांव व बागपत जिले के चमरावल गाँव मे जहरीली शराब से लोगों की मौत को आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अभी तक रिपोर्ट दर्ज न करना विभागों की उदासीनता को दिखाता हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने आबकारी अधिकारी से कहा कि 2018 से अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिये धारा 60क बनाई गई थी, विभाग बताये कि अब तक इस धारा के तहत कितने स्थानों पर छापे मारी की और कितने लोगो को इस धारा के अन्तर्गत जेल भेजा गया। पूरे जिले में अनेक स्थानों पर हरियाणा से शराब का व्यापार फल फूल रहा है, लेकिन विभाग फिर भी चुप है।
12 वर्षीय किशोरी की बस से कुचलकर मौत, सोमवार की अलसुबह हुआ हादसा, morning walk पर निकली थी किशोरी
बडे़ आन्दोलन की चेतावनी
कांग्रेसियों ने ज्ञापन आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि अगर अगर अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो पार्टी जल्दी ही बड़ा आंदोलन करेगी। प्रदर्शन करने वालो में जिला अध्यक्ष अवनीश काजला शहर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी,मोनिंदर सूद बाल्मीकि, प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर,जगदीश शर्मा बबिता गुजर्र,सलीम खान,नवनीत नागर, आशा राम,तेजपाल सिह,मतीन रजी संजय कटारिया गोलू भाई रविन्द्र सिंह,एन एस यू आई के अध्यक्ष रोहित राणा,राकेश कुशवाहा,ऋषभ शर्मा,अरुण त्यागी नईम राणा,रोबिन नाथ गोलु,सुशांत त्यागी हर्ष ढाका, हरीश त्यागी,अनिल शर्मा,अखिल कौशिक,नितीश भारद्वाज, राजपूत,मनोज कुराली,अभिनय चौधरी अंकित कसतला प्रशांत चौधरी अल्तमस त्यागी शर्मा,तुफैल रँगरेज,मोहित सांगवान अक्षय मलिक चंदन रावत आदि शामिल थे।