मेरठ। ब्राहम्ण समाज ने गांधी जयन्ती धूमधाम से मनाई। सभी ने बापू जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मिष्ठान वितरण किया और उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ब्राहम्ण समाज के बैनर तले वेस्ट यूपी अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज और उनके संगठन के लोग गांधी जयन्ती के अवसर पर नौचंदी ग्राउंड स्थित बापू जी की प्रतिमा पर पहुंचे। वेस्ट यूपी अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज और उनके संगठन के लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया। सभी लोगों ने एक—एक करके राष्ट्रपिता की मूर्ति को दूध से नहलाया और माल्यापर्ण किया । अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने कहा गांधी जी हमारे देश के राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने देश को एक नई दिशा दी और अहिंसात्मक तरीके से देश को स्वतन्त्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर अरविन्द शर्मा, नासिर खान, सागर रस्तौगी, मंगल पांडे, आदेश मलिक, प्रिंस मलिक आदि अनेक लोग मौजूद रहे।