बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों की सोनू ने दिल खोलकर मदद की थी. अगर लॉकडाउन के शुरुआती समय में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस का इंतजाम किया तो बाद में उन्होंने फ्लाइट के जरिए विदेश में फंसे छात्रों को भी हिंदुस्तान वापस लाया. सोनू सूद के इन नेक कामों के चलते उनकी देशभर में काफी तारीफ हुई.
We have installed a statue of actor Sonu Sood so that people can take inspiration from him to help people in need: Srinjay Dutta, member of Prafulla Kanan Welfare Association, in Kolkata https://t.co/6ne3v3FAZF pic.twitter.com/VD8clsa6O9
— ANI (@ANI) October 21, 2020
जिसके बाद अब कोलकाता में कुछ लोगों ने मूर्ति पंडाल लगाकर सोनू सूद का आभार व्यक्त किया है. कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने अपने पूजा पंडाल में सोनू सूद की मूर्ति लगाई है. ऐसा कर लोग उन्हें भगवान का दर्जा दे रहे हैं. मूर्ति पंडाल लगाने वाली पूजा समिति का नाम प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन है. इन लोगों ने अपने पंडाल का थीम ‘प्रवासी मजदूर’ रखा है. अपने पंडाल में इन लोगों ने सोनू सूद का सम्मान भी किया.
My biggest award ever 🙏 https://t.co/4hOUeVh2wN
— sonu sood (@SonuSood) October 21, 2020
समिति के इस कदम पर एक्टर ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने बेहद कम शब्दों में अपनी बात कहते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘मेरा अब तक का सबसे बड़ा अवार्ड.’ एक्टर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोनू सूद के फैन्स में इस बात को लेकर काफी खुशी है.