लखनऊ। मानसून सक्रिय होने के बाद देशभर में झमाझम बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में इन दिनों मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। हाल ही उत्तर प्रदेश के मौसम (Weather) विभाग ने यूपी के मौसम का लेकर बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी, तराई और रूहेलखंड समेत कुछ जिलों में अगले कुछ घंटों में गरज की साथ बारिश पड़ सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने जिल जिलों में दोपहर तक बारिश की संभावना व्यक्त की है, उनमें…बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, नोएडा, अमेठी, रायबरेली और प्रतापगढ़ शामिल हैं।
UP में भी गहराया बाढ़ का संकट, 24 घंटे में 12 जिलों के इतने गांव बन टापू
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख के पार, जानें 24 घंटे में सामने आए कितने मरीज?
मौसम विभाग की मानें तो शेष जिलों में भी मौसम में बड़ा बदलावा देखने को मिलेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पूर्वांचल के कुछ जिलों को रहने दें तो यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यहां पर मिलाजुला मौसम रहने की उम्मीद है।