मेरठ। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद सोमवार को कान्हा की छठी भी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जनकल्याण स्लम सुधार सेवा समिति की तरफ़ से सुभाष नगर चौक में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में कान्हा की छठी के अवसर पर प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल का वितरण किया गया।
मेरठः आखिर टूट ही गया व्यापारियों के सब्र का बांध, प्रशासन के खिलाफ किया प्रर्दशन
मेरठः दुपट्टे की रस्सी के सहारे छत से कूदकर नारी निकेतन से फरार हुईं तीन किशोरी, मचा हड़कंप
इस दौरान समिति की अध्यक्ष रीना पटेल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद कान्हा जी की छठी के पर्व पर हर साल विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस भंडारे में कढ़ी चावल का वितरण किया जाता है।
संन्यास के बाद अब राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं धोनी, बीजेपी नेता ने दिया न्यौता
रिया के वकील ने कहा, सुशांत की छवि खराब करने वाले सोशल मीडिया अकांउट से रिया का सम्बन्ध नहीं
रीना पटेल ने जनकल्याण स्लम सुधार सेवा समिति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था गरीब और बेसहारा लोगों के कल्याण और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। समिति की ओर से कोरोना काल में रोजाना एक हजार गरीब और भूखों को भोजन वितरण किया गया है।