मेरठ। जिले के हापुड रोड पर अवैध मीट फैक्ट्रियों की भरमार है। दिल्ली बाईपास से लेकर हापुड की सीमा तक अवैध रूप से करीब 150 मीट फैक्ट्रियां हैं। इन सभी में अवैध रूप से कटान और नक्शा पास न होने के बाद एमडीएम ने सील लगा दी थी। लेकिन इनमें से अधिकांश फैक्ट्रियों के मालिकों ने सैटिंग कर मीट फैक्ट्रियों के भीतर कटान शुरू कर दिया। जबकि फैक्ट्रियों के मुख्य द्वार पर एमडीए की सील लगी रही। एक ऐसी ही मीट फैक्ट्री एमडीए के तहसीलदार द्वारा पकड़ी गई। यह मीट फैक्ट्री खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में चल रही थी। जिसमें मुख्य द्वार पर तो सील लगी हुई थी। जबकि उसके भीतर पशुओं का कटान हो रहा था। इसका नाम (Vet Feeds India Pvt. Ltd.) वैट फीड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। जिस पर लगी सील खोलने की सूचना एमडीए को दी गई। मिली सूचना पर तहसीलदार ने थाने में तहरीर दी है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के अलीपुर जिजमाना गांव स्थित वैट फीड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Vet Feeds India Pvt. Ltd.) पर 23 मार्च 2018 को एमडीए ने नक्सा पास नहीं होने पर सील लगा दी थी। लेकिन फैक्ट्री मालिक ने सांठगांठ कर सील खोलते हुए फैक्ट्री को चालू कर दिया। मंगलवार को एमडीए के क्षेत्रीय अभियंता दौरा करने पहुंचे। तब उन्होंने उक्त फैक्टी को चालू पाया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त फैक्ट्री चल रही है। फैक्टी में करीब दो टक वेस्टेज मौके पर मौजूद है। एमडीए के क्षेत्रीय अभियंता ने तहसीलदार को सूचना दी। तहसीलदार और जोन अधिकारी विपिन कुमार ने थाने में उक्त फैक्ट्री मालिक अनीस के खिलाफ तहरीर दी है। इस बारे में तहसीलदार विपिन कुमार का कहना है कि थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।