आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार जारी है। यही वजह है कि इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन अगल-अलग स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में ताजनगरी आगरा में शनिवार से शुरू हए अनलॉक 3.0 के साथ ही जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान सप्ताहांतों के प्रतिबंध जारी रहेंगे। दरअसल, आगरा में पिछले 24 घंटों में 39 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल मामलों की संख्या 1,804 हो गई है।
यह खबर भी पढ़ें— PM Modi ने तिलक को 100वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, Twitter पर शेयर किया Video
यह खबर भी पढ़ें— मेरठः नशे में धुत्त दरोगा ने तोड़ा वकील का हाथ, वकीलों में उबाल, आन्दोलन की चेतावनी
वहीं, आगरा की अथॉरिटी कोरोना वायरस की श्रृंखला तोड़ने के लिए दिन रात काम कर रही है। आगरा के मुख्य चिकित्साधिकारी आरसी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इसका उद्देश्य प्रतिदिन 2,500 परीक्षणों को बढ़ाना था। इस काम के लिए 20 से अधिक मोबाइल वैन लगाई जाएंगी और रैपिड एंटीजन परीक्षणों में ग्रामीण इलाकों को भी शामिल किया जाएगा।