भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. करीब 15 साल तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे धोनी ने क्रिकेट जगत की कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की है. उनके सन्यास के बाद अब उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. क्रिकेट से संन्यास के बाद क्या धोनी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं ? इसको लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने महेंद्र सिंह धोनी को राजनीति में उतरने का ऑफर दिया है. उन्होने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘एमएस धोनी ने क्रिकेट से संन्यास लिया है बाकी चीजों से नहीं. उनकी क्रिकेट के मैदान में बाधाओं से लड़ने और टीम के प्रेरक नेतृत्व वाली काबिलियत की सार्वजनिक जीवन में जरूरत है. उन्हें 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.’
शनिवार को धोनी ने अचानक सन्यास का फैसला लेकर अपने फैंस को चकित कर दिया. ऐसे में इस बात लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या धोनी राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं.