मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र में एक मजदूर की टाईल्स लगाने के दौरान गिरने पर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम बिना बताये करवाया तो परिजनों ने थाने पर जमकर हंगामा काटा।
टीपी नगर क्षेत्र किशनपुरा मलियाना फाटक निवासी सुरेन्द्र पुत्र चमन गुरुनानक नगर में मनी जैन के घर पर टाईल्स लगाने के लिए गया था। जब सुरेन्द्र संदली पर टाईल्स लेकर चढ़ रहा था। तो संदली कमजोर होने पर वह टूट गई और सुरेन्द्र जमीन पर गिरकर घायल हो गया। मालिक मनी जैन ने सुरेन्द्र को अग्रवाल नसिंंग होम में भर्ती करवाया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मनी जैन ने सुरेन्द्र के ठेकेदार को मौके पर बुला लिया। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरवारकर मेडिकल भिजवा दिया। उधर जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे थाना टीपी नगर पहुंचे और पुलिस पर बिना उनकी अनुमति के शव को पोस्टमार्टम भिजवाने पर हंगामा कर दिया। परिजनों ने ठेकेदार और पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत किया।