मेरठ। कचहरी परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति परिसर के अंदर खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास कर रहा था। जब वह बाइक लेकर चलने लगा तो पब्लिक ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा।
सिविल लाइन क्षेत्र कचहरी परिसर स्थित एडीएम सिटी के कार्यालय के सामने एक व्यक्ति ने अपनी बाइक खड़ी की और किसी काम से वह अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति आया और बाइक का ताला खोलकर उसे लेकर चलने लगा। अचानक बाइक स्वामी अपना काम निपटाकर वहां आया तो उसने अपनी बाइक ले जाते हुए उस व्यक्ति को देखा। यह देख वह जोर से चोर चिल्लाता हुआ उस व्यक्ति की ओर भागा। बाइक चोर शोर सुनकर भागने लगा। बाइक मालिक ने शोर मचाते हुए वाहन चोर को पकड़ लिया। इस बीच पब्लिक भी मौके पर एकत्र हो गई। पब्लिक ने वाहन चोर को जमकर पीटा। सूचना के बाद पुलिस भी वहां आ गई और पब्लिक के चंगुल से वाहन चोर को छुड़ाकर सिविल लाइन थाने ले गई। पकड़े गये युवक ने अपना अजीम निवासी तारापुरी लिसाड़ी गेट बताया है। उधर पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति नशे का आदि है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं बाइक मालिक ने थाने मे किसी प्रकार की तहरीर देने से मना कर दिया।