Meerut- थाना जानी क्षेत्र के गांव कुसैडी में एक दसवीं में पढ़ने वाले student ने अपने ही चाचा के सीने में चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। वारदात को अंजाम देकर student भतीजा मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना 112 नंबर के माध्यम से पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी भतीजे की तालाश में पुलिस जुटी है।
मेरठः दुपट्टे की रस्सी के सहारे छत से कूदकर नारी निकेतन से फरार हुईं तीन किशोरी, मचा हड़कंप
गांव कुसैड़ी निवासी 16 वर्षीय दीपक पुत्र प्रीतम सिंह पतला इंटर कॉलेज में दसवीं का student है। बताया जाता है रविवार देर रात दीपक के चाचा गौतम उर्फ सोनू का अपनी पत्नी उषा से विवाद हो गया। जिसके बाद गौतम ने अपनी पत्नी उषा की पिटाई शुरू कर दी। चाची का शोर सुनकर दीपक अपने चाचा के घर पर पहुंचा और ऊषा का पक्ष लेते हुए अपने चाचा से भिड़ गया।आरोप है कि इसी दौरान गुस्से में आकर दीपक ने अपने चाचा गौतम के सीने में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। बदहवास परिजन घायल दीपक को लेकर मोदी नगर स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह थाने पहुंचे प्रीतम सिंह ने अपने भाई गौतम की हत्या के आरोप में अपने बेटे दीपक की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दीपक की तलाश शुरु कर दी है। थाना अध्यक्ष के मुताबिक प्राथमिक जांच में तो सिर्फ चाचा और चाची के झगड़े में ही दीपक ने वारदात को अंजाम दिया है। अभी मामले की जांच चल रही है। घटना के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। अभी इससे ज्यादा कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।