मवाना। शिया समुदाय के लोगों ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए ने मोहर्रम का जुलूस नहीं निकाला तथा अपने घरों में रहकर ही सरकार के आदेशों का पालन किया। वहीं दूसरी ओर मवाना एसडीएम कमलेश गोयल और सीओ उदय प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ कस्बे में घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने थाना प्रभारी सतीश कुमार को कस्बे में विशेष तौर से निगरानी रखने व चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल द्वारा एक्टिव रहने के निर्देश दिए। वहीं गणेश विसर्जन को लेकर गंग नहर पुल पर भी पुलिस फोर्स तैनात की गई।
Mawana: मोहर्रम जुलूस में गणेश विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन दिखा अलर्ट
कोरोना के चलते मोहर्रम, ईद, बकरीद, रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी गुरुगोविंद जयंती सभी त्योहारों पर बंदिशें रहीं, सभी त्योहारों में होने वाले रिवाजों में भी बदलाव दिखा। वहीं कोरोना काल की वजह से त्योहारों में कई सौ सालों की परंपराएं भी टूटीं।