लखनऊ। हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने हाथरस केस में लापरवाही बरतने को लेकर एसपी विक्रांत वीर, सीओ रामशब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब—इंस्पेक्टर जगवीर सिंह, हेड कांस्टेबल महेश पाल समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इससे पहले सीएम योगी ने हाथरस में बीते दिन के पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट तलब कर ली थी। जिला व पुलिस प्रशासन की भूमिका के बारे में पूरा ब्योरा मांगा था। इस बीच हाथरस कांड पर सीएम योगी ने शुक्रवार ने ट्वीट करके कहा- ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। यह हमारा संकल्प है-वचन है। हाथरस कांड बीते तीन दिन से सुर्खियों में हैं। पीड़िता की मौत के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासत गरमा गई है। जिस तरह से सभी विपक्षी दल एकजुट होकर योगी सरकार पर हमलावर हैं उसके बाद सरकार पर इस मामले में कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। सीएम योगी ने खुद पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। घटना के बाद स्थिति संभालने में नाकाम रहने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर शीर्ष स्तर पर मंथन चला। माना जा रहा है कि अभी और अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Breaking: हाथरस केस में CM Yogi ने लिया बड़ा एक्शन, एसपी-डीएसपी समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
हाथरस केस में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसपी विक्रांत वीर, डीएसपी, इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।