मेरठ। हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत पर एंटी करप्शन मूवमेंट ने शोक सभा की और कैंडल मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और मृतका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ताओं नया के ब्लाक शास्त्रीनगर मेन बाजार से झंडा चौक तक कैंडल मार्च निकाला। सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने मनीषा के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च निकालने के बाद झंडा चौक पर एक शोक सभा की गई। जिसमें सभी ने दो मिनट का शोक रखकर मनीषा की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की।
कैंडल मार्च निकालने वालो में डाक्टर ओमकार गुप्ता, रणपाल सिंह, अमित खारी, हेम सिंह मोरल, महीपाल सिंह, रमेश शर्मा, अवधेश बिहारी सक्सेना एडवोकेट, मुकेश शर्मा, लोकेश शर्मा, जयभगवान, डाक्टर आर के मंजुल, संजीव गुप्ता, प्रदीप भड़ाना, अवनीश मोहन सिंहल, डाक्टर विशाल जैन आदि शामिल रहे।