मेरठ। हाथरस जनपद में बाल्मीकि अनुसूचित जाति की बालिका के साथ हुई शर्मनाक घटना में बाल्मीकि चेतना मंच ने आक्रोश जताया है। मंच ने सीएम योगी से आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है।
बाल्मीकि चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ढिंगीया ने दर्जनों समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर हाथरस में अनुसूचित जाति की लड़की के साथ बलात्कार की घटना पर रोष् जताया। चेतना मंच ने सीएम योगी को संंबोधित ज्ञापन में आरोप लगाया कि पुलिस ऐसे लोगों पर तो रासुका तामील कर देती है जिनसे समाज को कोई खतरा न हो। लेकिन ऐसे बलात्कारियों पर जो वास्तव में समाज के लिए खतरनाक हैं उन पर रासुका जैसी कार्रवाई करने से परहेज करती है।
बाल्मीकि चेतना मंच ने सीएम योगी से मांग की है कि हाथरस जिले के गांव बुलगडी निवासी एक बालिका के साथ राजपूत ठाकुर जाति के लोगों ने बलात्कार किया और उसकी जीभ तक काट दी। ऐसे लोगों की गिरफ्तार कर उन पर जल्दी ही रासुका लगाई जाये। अगर सरकार आरोपियों पर नरमी बरतती है और उन पर रासुका के तहत कार्रवाई नहीं करती तो समझा जायेगा कि सरकार दलितों के खिलाफ साजिश कर रही है।