मेरठ : रविवार को शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से जुड़े सभी कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रहेंगे. वहीं यूजी और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षायें अब सितंबर में हो सकती है. पहले से परीक्षा 13 अगस्त से होनी थीं.
हांलकी विश्वविद्यालय प्रशासन आनलाइन पढ़ाई कराने की तैयारी कर रहा है जिसके लिए ई कन्टेंट की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय द्वारा 4 अगस्त से आॅनलाइन क्लासेस कराई जा सकती हैं. इसके साथ ही साथ ही इग्नू और दूरदर्शन पर आने वाले शैक्षणिक प्रोग्राम के विषय में भी छात्रों को बताया जाएगा.
छात्रों को बगैर परीक्षा लिए कक्षा में अभी प्रमोट नहीं किया है. ऐसे में छात्रों को किस तरह से पढ़ाएंगे इसे लेकर कॉलेज प्रसाशन के सामने बड़ी समस्या सामने आ गई है.